आठ महीने में दो हज़ार से अधिक लोग मारे गएः कराची
आठ महीने में दो हज़ार से अधिक लोग मारे गएः कराची
पाकिस्तान के कराची में जारी साल के पहले आठ महीने में दो हज़ार से अधिक लोग आतंकवादियों का शिकार हो चुके हैं।
सीपीएलसी की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में जारी साल के आठ महीनों में 2 हज़ार चौरासी लोगों मारे जा चुके है।
रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 420 लोग टारगेट किलिंग का शिकार हुए हैं। पुलिस से प्राप्त रिकार्ड के अनुसार जनवरी से अगस्त के दौरान मारे गये लोगों में 103 लोग सांप्रदायिक, 96 लोग भाषाई और 96 लोग राजनैतिक आधारों पर मारे गये हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जारी साल में 38 बम विस्फोट हुए हैं जिनमें 139 लोग हताहत हुए हैं। सीपीएलसी के अनुसार, जारी वर्ष के आठ महीनों में भत्ताख़ोरी की 1024 शिकायत प्राप्त हुई हैं जबकि पिछले वर्ष इस प्रकार की शिकायतों की संख्या मात्र 590 थी।
नई टिप्पणी जोड़ें