मिस्र में पहली शिया मस्जिद और वहाबियों की प्रतिक्रिया+ चित्र

मिस्र में पहली शिया मस्जिद और वहाबियों की प्रतिक्रिया+ चित्र
(शिया न्यूज़) सहाबा की सुरक्षा नामक कमेटी के एक सदस्य "वलीद इस्माईल" ने एक ख़बर में बताया कि मिस्र (ईजिप्ट) के "आसवानठ शहर में शियों की पहली मस्जिद का कुछ दिनों में उद्घाटन होने वाला है।


उन्होंने कहाः कि इस मस्जिद ने निर्माण के बारे में उनको तीन साल से पता था, लेकिन वह चुप रहे। मिस्र के तीन शिया लीडर "डॉक्टर अहमद रासीम अलनफ़ीस, महमूद जाबिर और सालिम अलसबा" इस सम्जिद के निर्माणकर्ता है।
इस वहाबी गिरोह ने बताया है कि उन्होंने अल अज़हर के प्रमुख के दफ़्तर से सम्पर्क किया है और उनसे इस मामले में दख़ल देने के लिए कहा है और उन्होंने भी हमको वादा दिया है।
माहौल को ख़राब होने से बचाने के लिए यह मस्जिद किस स्थान पर  बनाई गई है इसको चिन्हित नही किया गया है।
वहाबी गिरोह के प्रमुख अला सईद ने अपने बयान में कहाः शिया मस्जिदों का निर्माण महत्वपूर्ण और गंभीर मसअला है और इसकी रोक थाम के लिए गंभीर क़दम उठाए जाने की आवश्यक्ता और इनके लिए बैठक होनी चाहिए।

नई टिप्पणी जोड़ें