हज़रत इमाम हसन अस्करी (अ)
हज़रत इमाम हसन अस्करी (अ)
नाम और उपाधियाँ
हज़रत इमाम अस्करी (अ) का नाम हसन व आपकी मुख्य उपाधि अस्करी है।
जन्म एवं जन्म स्थान
हज़रत इमाम अस्करी (अ) का जन्म सन् 232 हिजरी क़मरी मे रबीउस्सानी महीने की आठवी (8) तारीख को पवित्र शहर मदीने मे हुआ था।
माता पिता
हज़रत इमाम अस्करी (अ) के पिता हज़रत इमाम नक़ी (अ) व आपकी माता हज़रत सलील थी। जिनका नाम कुछ इतिहास कारों ने सोसन व हुदैस भी लिखा है।
स्वर्गवास
हज़रत इमाम अस्करी (अ) की शहादत सन् 260 हिजरी क़मरी मे रबी उल अव्वल महीने की आठवी(8) तारीख को हुई।अब्बासी खलीफ़ा मोतामिद अब्बासी ने आपको ज़हर खिलवाया जो आपकी शहादत का कारण बना।
समाधि
हज़रत इमाम अस्करी (अ) की समाधि बग़दाद के समीप सामर्रा नामक स्थान पर है। जहाँ पर लाखो श्राद्धालु आपकी समाधि के दर्शन करने आते हैं और आप पर सलाम पढ़ते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें