सिडनी की सड़कों पर एमाद मुग़निया की फ़ोटो लगाने वाले की तलाश जारी
सिडनी की सड़कों पर एमाद मुग़निया की फ़ोटो लगाने वाले की तलाश जारी
(सहाफ़त दैनिक) बुधवार को आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में एक स्टेशन पर हिज़बुल्लाह के वीरगति प्राप्त सदस्य एमाद मुग़निया की फ़ोटो लगी दिखाई दी। फ़ोटो लगाने वालों की तलाश आरम्भ कर दी गई है।
फ़ोटो लगाने वालों ने उसके नीचे एक संदेश लिखा है "एमाद वापस आ रहा है" उन्होंने लिख कि "वह वापस आएगा और तुम अपने बेड रूम में भी डरोगे ना बड़े बड़े महल तुमको बचा सकेंगे और ना ही टेक्नालॉजी, पूरी दुनिया भयभीत होगी"
अभी तक यह नही पता चल सका है कि यह फ़ोटो किसने लगाई हैं, लेकिन इस संभावना को ख़ारिज नही किया जा सकता कि यह उस समय हुआ है कि जब आस्ट्रेलियाई सरकार के सीरिया की मज़लूम और अत्याचार का शिकार जनता पर अमरीका की फ़ौजी कार्यवाही और अत्याचार के समर्थन में हामी भरी है।
आस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगर सीरिया में फ़ौज द्वारा रसायनिक हमला साबित हो जाता है तो अमरीका को उसपर हमला करने का अधिकार होगा चाहे संयुक्त राष्ट्र इसका विरोध ही क्यों ना करे।
नई टिप्पणी जोड़ें