सीरिया पर हमला ईरान और हिज़्बुल्लाह के लिये :जॉन कैरी

सीरिया पर हमला ईरान और हिज़्बुल्लाह के लिये :जॉन कैरी

अगरचे अभी तक संयुक्त राष्ट्र की रिसर्च टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश नही की है लेकिन ऐसा लगता है कि अमरीका सीरीया पर हमले को लेकर गंभीर है। अमरीका के विदेश मंत्री ने पहली बार कहा है कि सीरिया पर हमले का मक़सद ईरान और हिज़्बुल्लाह को चेतावनी देना है।


फ़्रांस के समाचार पत्र के अनुसार जॉन कैरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का चुप रहना और सीरिया पर रसायनिक हमले के कारण फौजी कार्यवाही ना करना ईरान और हिज़्बुल्लाह को निर्भीक बना देगा। उन्होंने कहा कि यह केवल सीरिया की सीमा के अंदर की बात नही है। इस समाचार पत्र के अनुसार यह बयान दिखा रहा है कि बहुत संभव है कि अमरीका सीरिया पर हमला करेगा।
कैरी ने कहाः कि यह पैग़ाम ईरान के लिए भी है (जो कि स्वंय रसायनिक हमलों का शिकार हो चुका है) अब अगर हमने सीरिया के लिए कोई क़दम नही उठाया तो यह देश (ईरान) अपने परमाणु हथियारों के लिए और भी निर्भीक हो जाएगा, उन्होंने हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन कहते हुए कहा कि यह हिज़्बुल्लाह के लिए भी है कि संभव है कि वह भी सामूहिक विनाश के हथियारों को प्राप्त कर ले।
ध्यान देने वाली बात है कि जॉन कैरी ने संयुक्त राष्ट्र की रिसर्च टीम की गतिविधियों की तरफ़ इशारा किए बिना और उनकी रिपोर्ट आने से पहले ही यह कह दिया है कि सीरिया में रसायनिक हथियारों का प्रयोग सीरियाई सरकार ने किया है।
उन्होंने कहाः सीरिया पर हमला इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान से अलग होगा, कैरी ने कहा कि अमरीकी जनता जंग से थक चुकी है लेकिन थक जाने से हमारी ज़िम्मेदारियां कम नही हो जाती है।
दूसरी तरफ़ बाराक ओबामा ने भी सीरिया में रसायनिक हमलों के लिए सीरियाई सरकार को दोषी माना है और कहा है कि सीरिया पर फ़ौजी कार्यवाही लंबी अवधि के लिए नही होगी। लेकिन अभी तक इस विषय पर कोई फ़ैसला नही लिया गया है

नई टिप्पणी जोड़ें