हिज़्बुल्लाह को आतंकी संगठन क़रार देने का कुछ यूरोपीय देशों ने विरोध किया
हिज़्बुल्लाह को आतंकी संगठन क़रार देने का कुछ यूरोपीय देशों ने विरोध किया
कुछ यूरोपीय देशों ने हिज़्बुल्लाह का नाम आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में डाले जाने का विरोध किया है। अल-आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने लेबनान के हिज़्बुल्लाह का नाम आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में डालने का प्रस्ताव दिया था जिसका यूरोपीय संघ के कुछ सदस्य देशों ने विरोध किया।
कुछ यूरोपीय देशों ने इस संबंध में चिंता जताते हुए ऐलान किया है इस प्रकार का क़दम मध्यपूर्व एशिया में अस्थिरता को बढ़ावा देगा। जिन बातों को आधार बनाकर ब्रिटेन ने हिज़्बुल्लाह का नाम आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में डालने का प्रस्ताव दिया था उसके बारे में यूरोपीय संघ के इन सदस्य देशों ने शंका प्रकट की है। इन यूरोपीय देशों ने बल देकर कहा है कि इस तरह के फ़ैसले से ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के संबंधों को कठिनाइयों का सामना हो सकता है।
नई टिप्पणी जोड़ें