यह आग एक दिन उनके दामन तक भी पहुँच जाएगी

यह आग एक दिन उनके दामन तक भी पहुँच जाएगी

(एबना) ईरानी क्रांति के लीडर हज़रत आयतुल्ला ख़ामेनाई ने ओमान के राजा सुल्तान क़ाबूस के मुलाक़ात में ईरान और ओमान के दोस्ताना राबतों की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः ओमान ईरान का एक अच्छा पड़ोसी है।


उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं पर बोलते हुए कहाः मिडिल ईस्ट की इस हालत का अस्ली कारण दूसरे दोशों का हस्तक्षेप है आपने राजनीतिक मसअलों में धर्म, सम्प्रदाय, और मज़हब को बीच में लाना बहुत ख़तरनाक है।
आपने आगे कहाः इस क्षेत्र के कुछ देशों के समर्थन से एक वहाबी और तकफ़ीरी गुट फल फूल रहा है जो कि सारे मुसलमानों से जंग कर रहा है, लेकिन इस गुट के समर्थकों को याद रखना चाहिए कि यह आग एक दिन उनके दामन तक भी पहुँच जाएगी
उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए कि इस्राईल इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है, कहाः इस्राईल अपने एटमी हथियारों के कारण क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है।

नई टिप्पणी जोड़ें