हम हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देंगेःशाम के विदेश मंत्री

हम हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देंगेःशाम के विदेश मंत्री

वलीदुल मुअल्लिम ने मंगलवार को दमिश्क़ में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सीरिया पर सैन्य हमले की संभावना के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग यह सोचते हैं कि सीरिया पर विदेशी हमले से वह सीरियाई सेना तथा विद्रोहियों के बीच तथाकथित संतुलन स्थापित कर देंगे लेकिन यह एक निरर्थक आशा है और सीरियाई सरकार पीछे हटने वाली नही है तथा सीरियाई राष्ट्र के प्रतिरोध को नुकसान पहुंचाने के बड़ी शक्तियों के सभी प्रयास विफल रहे हैं।

उन्होंने सीरियाई सेना द्वारा रसायनिक शस्त्र प्रयोग किए जाने के अमरीकी अधिकारियों के दावों को निराधार बताया। इस बीच सूचना प्राप्त हुई है कि अज्ञात बंदूक़धारियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के निरीक्षकों पर फ़ायरिंग किए जाने के बावजूद उन्होंने दूसरे दिन भी उस स्थान का निरीक्षण किया जहां रसायनिक शस्त्रों से हमले किया गया था।

नई टिप्पणी जोड़ें