सीरिया की अमरीका को चेतावनी
सीरिया की अमरीका को चेतावनी
(टीवी शिया, एसना) सीरिया के सूचना मंत्री इमरान अलज़ाबी ने टीवी पर कहाः अमरीका का सीरिया पर दबाव डालने का कोई लाभ नही होगा और यह केवल समय की बरबादी है, हम आतंकियों के विरुद्ध अपनी कार्यवाही में पीछे नही हटेंगे, चाहे अमरीका रसायनिक हथियारों के प्रयोग का झूठा दावा करके हम पर जितना भी दबाव डालने की कोशिश करे।
अलज़ाबी ने आगे कहाः किसी भी हालत में किसी के लिए भी सीरीया पर हमला करना कोई खेल नही है और इसके बहुत भयानक परिणाम होंगे और इस जंग की आग सारे मिडिल ईस्ट के जलाकर राख कर देगी। सीरिया के सूचना मंत्री ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कि हमारी फ़ौज के शाम के किसी भी इलाक़े में रसायनिक हथियारों का प्रयोग नहीं किया है कहाःसीरिया की सरकार अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च कमेटी के साथ पूरा सहयोग करेगी।
उन्होंने कहाः सीरिया की फ़ौज कोसऊदी अरब में निर्मित बहुत से रसायनिक हथियार दमिश्क़ के जोबर में मिले हैं, आतंकियों द्वारा रसायनिक हथियारों का प्रयोग उनकी कमज़ोरी को दिखा रहा है, और हमारे पास ऐसे सुबूत हैं जो साबित करते हैं कि हमारे विरोधियों ने रसायनिक हथियारों का प्रयोग किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें