वहाबी चरमपंथियों की फ़ायरिंग में दो शिया जवान शहीद
वहाबी चरमपंथियों की फ़ायरिंग में दो शिया जवान शहीद
(एबना) दक्षिणी पंजाब के भक्कर ज़िलेसिपाहे सहाबा के वहाबी आतंकवादियों की फ़ायरिंग से 2 शिया नौजवान शहीद हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार प्रतिबंधित संगठन सिपाहे सहाबा के आतंकवादियों नें निजी दुश्मनी के कारण मारे जाने वाले अपने एक सदस्य के समर्थन में रैली निकाली। जब यह रैली ठकोटला जाम" पहुँची तो रैली में शामिल लोगों नें आस पास की दुकानों पर फ़ायरिंग शुरू कर दी। सड़क के किनारे स्थित मेडिकल स्टोर में काम करने वाले दो शिया जवान चरमपंथियों की गोलियों का निशाना बन गए जबकि और भी कई लोग फ़ायरिंग में घायल हुए हैं।
मेडिकल स्टोर में काम करने वाले दो जवानों सय्यद सफ़दर शाह और सय्यद इमरान शीराज़ी मौक़ाए वारदात पर ही शहीद हो गए।
चरमपंथियों की तरफ़ से फ़ायरिंग शुरू होने के बाद शियों नें भी जवाबी कार्यवाही करते हुए चरमपंथियों के एक लीडर मलिक मुस्तफ़ा समेत तीन लोगों को मार गिराया जबकि आठ अन्य आतंकी घायल हुए।
सिपाहे सहाबा के आतंकवादियों नें काफ़ी देर तक फ़ायरिंग की। सूत्रों के अनुसार फ़ायरिंग से एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है। प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन की तरफ़ से मस्जिद से जेहाद शुरू करने के ऐलान भी किये गए। इस सब के दौरान पुलिस तमाशा देखने वालों की तरह खड़ी रही और कोई कार्यवाही नहीं की। चरमपंथियों नें शिया काफ़िर के नारे भी लगाए
नई टिप्पणी जोड़ें