सीरिया में रसायनिक हमता वास्तविक्ता या धोखा
सीरिया में रसायनिक हमता वास्तविक्ता या धोखा
(फ़ारस न्यूज़) एक तरफ़ जहाँ सीरीयाई हुकूमत, सत्ता के विरोधियों पर कैमिकल या ज़हरीली गैस के हमले का इन्कार कर रहे हैं वही दूसरी तरफ़ सत्ता विरोधी अपने समर्थक चैनलों के माध्यम से उन लोगों की फ़ोटो प्रकाशित कर रहे हैं जिन पर कैमिकल हमला किया गया है।
दूसरी तरफ़ सीरीया के सूचना मंत्री अलज़ाबी ने अलआलम से कहा कि यह तस्वीरें झूठी हैं और यह केवल जनता को धोखा देने की कोशिश और एक साज़िश है।
अलज़ाबी ने कहाः इस प्रकार के हमलों का दावा केवल लोगों को भटकाने और संयुक्त राष्ट्र की रिसर्च टीम को ग़लत राह पर ले जाने की कोशिश है।
सीरिया के विद्रोहियों ने कहा है कि आज सरकारी फ़ौज ने ज़मका शहर पर लोगा बारी की जिसमें 600 से अधिक लोग मारे गए हैं और उनपर रसायनिक हमला भी किया गया है।
जिसके उत्तर में सरकार ने कहाः यह केवन झूठ है और जनता को भटकाने की कोशिश है।
इस समाचार के प्रकाशित होते ही मानव अधिकार संगठन के अपने लोगों को वहां पर जाकर उसकी छानबीन करने को कहा है
इसी बीच अमरीका के बी बी सी ने वहा के विदेशी सियासत के एक पदाधिकारी की तरफ़ ने नाम ना छापे जाने की शर्त पर कहाः शाम में रसायनिक या ज़ैहरीली गैस के प्रयोग का कोई भी सुबूत हाथ नही लगा है।
दूसरी तरफ़ बिर्टेन के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा (उस बयान का लहजा बता रहा था की रसायनिक हमले की बातें झूठी हैं) अगर यह समाचार सही साबित हो जाए तो यह एक ख़तरनाक मोड़ होगा
उन्होंने कहा हम छानबीन कर रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें