म्यानमारः मुसलमानों को जलाने के लिए फ़ौज दे रही है पेट्रोल!

म्यानमारः मुसलमानों को जलाने के लिए फ़ौज दे रही है पेट्रोल!
म्यानमार की फ़ौन बौधों को पेट्रोल बांट रही है ताकि वह मुसलमानों और गाँव वालों को जलाकर भागने पर मजबूर कर सकें
(एबना) मंगलवार के दिन मनावधिकार संगठन के डॉक्टरों ने म्यनमार के मुसलमानों पर किए जाने वाले अत्याचारों की निंदा की है।


इन्होंने कहाः अगर शिकायतों पर कार्यवाई ना हुई तो संभव है कि म्यानमार में इससे भी भयानक रनसंहार को है।
इस रिपोर्ट में जो म्यानमार में पिछले दो सालों में होने वाली हिंसा के बारे में है दिखाती है कि मुसलमानों के नरसंहार में वहा की हुकूमत भी लिप्त रही है।
इस रिपोर्ट ने कहा कि वहा अत्याचारों का बढ़ना और फ़ौज एवं पुसिल का आरोपियों की सहायता करना बताता है कि वह अपने ऊपर से आने वाले आदेशों का पालन कर रहे हैं, और यह हुकूमत है जो यह करवा रही है
यह हिंसा जो कि म्यानमार के पश्चिम से आरम्भ हुई दूसरे स्थानों में भी फैल गई, हूकूमत की भेदभाव पूर्ण नीतियों और रूहंगिया के मुसलमानों को नागरिकता ना देने से वह और अधिक ख़तरे में आ गए हैं। इस समय लगभग रूहंगिया के 800 मुसलमानों को नागरिकता नही मिली है।
म्यानमार की हुकूमत ने अंतरराष्ट्रीय दबाल के बावजूद इन मुसलमानों को नाकरिकता नही दी है
रिपोर्ट बताती हैं कि सैकड़ों रुहंगियाई मुसलमान कट्टरपंथियों के हमलों से बचने के लिए ख़ुद को बौध कहते हैं। अब तक म्यानमार में हज़ारों मुसलमान बेघर हो चुके है।
इसी प्रकार बताया जा रहा है कि अब वहा की फ़ौज बौधों को पेट्रोल दे रही ता कि मुसलमानों और उनके घरों को जलाकर उनको भागने पर मजबूर कर सके
एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच ने भी एक बयान जारी करके म्यानमार की हुकूमत से मांग की है कि रुहंगिया के मुसलमानों की बौधों का हमले से बचाव किया जाए।

नई टिप्पणी जोड़ें