मिस्र के तख़्ता पलट में इस्राईल का हाथ
मिस्र के तख़्ता पलट में इस्राईल का हाथ
(एबना) तुर्की के प्रधानमंत्री रजब तय्यब ओर्दोग़ान नें मिस्र में और फ़ौजी तख़्तापलट और मोहम्मद मुर्सी को हटाए जाने के पीछे इस्राईल का हाथ होना बताया है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ा में कहा कि हमारे पास ऐसे सुबूत मौजूद हैं जिनसे पता चलता है कि मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को हटाये जाने और मिस्र में फ़ौजी तख़्तापलट के पीछे इस्राईल का हाथ है।
तुक्री के प्रधानमंत्री ने सऊदी के द्वारा मिस्र के बारे में की जाने वाली साज़िशों के बारे में कुछ नही कहा जबकि अरब सूत्रों के अनुसार मुर्सी को हटाए जाने में सऊदी अरब का हाथ स्पष्ट रूप से दिखाई देता है और सऊदी अरब क्षेत्र में अमरीका और इस्राईल के अपराधों का असली ज़िम्मेदार है।
नई टिप्पणी जोड़ें