पाकिस्तान में शियों को मारने की मिली छूट!!
पाकिस्तान में शियों को मारने की मिली छूट!!
नमाज़ शरीफ़ ने कट्टरपन दिखाते हुए एक अजीब आदेश दिया उन्होंने लश्करे झंगवी के गिरफ़्तार किए गए आरोपियों की फांसी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है जब कि यह लोग आतंवादि गतिविधियों और शियों को मारने के आरोपी थे और इनको इसी हफ़्ते बुधवार या गुरूवार को फांसी दी जानी थी। इस फांसी का मुलतवी करना यानी लोगों के बीच संदेश पहुँचाना कि "आज "से पाकिस्तान में शियों को मारना क़ानूनी हो गया है
शिया टीवी से एबना से प्राप्त समाचार के अनुसार सालो से पाकिस्ता अल क़ाएदा, लश्करे झंगवी और तालेबा आदि से जंग की हालत में है जिसके परिणाम स्वरूप हज़ारों लोग विशेषकर शिया अभी तक मारे जा चुके हैं।
इन संगठनों के 450 से अधिक आरोपी इस समय जेलों में अपनी फांसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं
तालेबान ने मंगलवार को पाकिस्तानी हुकूमत को चेतावनी दी थी कि अगर इनको फांसी दी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पाकिस्तान ने इसके दूसरे दिन ही कहा था कि इनके अपने सप्ताह फांसी दी जाएगी और अपनी हुकूमत की वचन बद्धता को दिखाने के लिए चौधरी निसार ख़ान ने एलान किया कि नई हुकूमत इस कार्य को अवश्य करेगी और आरोपियों को उनके किए की सज़ा मिलेगी
पाकिस्तानी हुकूमत के स्पीकर ने बताया कि नमाज़ शरीफ़ ने अपने चौकाने वाले बयान में कहा कि इन आतंकियों की फांसी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी जाए
उन्होंने आगे कहा कि आसिफ़ अली ज़रदारी ने पत्र के माध्यम से नमाज़ शरीफ़ से मांग की है कि सैकड़ों लोगों के क़ातिलों की फ़ांसी के स्थगित करने के बारे में दोबारा विचार किया जाए
इन लोगों की फांस को स्थगित कर दिया जाना जनता में केवल एक ही बात पहुँचाता है और वह यह है कि आज से पाकिस्तान में शियों को मारने की खुली छूट है
नई टिप्पणी जोड़ें