मिस्र में लोगों का कत्ले आम।
मिस्र में लोगों का कत्ले आम।
मिस्री फ़ौज ने क़ाहिरा के राबियातुल अदविया में धरना प्रदर्शन करने वालों को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग किया जिसमें ताज़ा समाचार के अनुसार 250 लोगों की मौत और सैकड़ों घायल हो गए
मिस्र के संकट में बढ़ता जा रहा है। सूचनाओं के अनुसार मिस्र की फ़ौज नें क़ाहेरा के राबिया तुल अदविया में धरना देने वालों को तितर बितर करने के लिये बल प्रयोग किया और अंधा धुंध फ़ायरिंग की जिसमें ताज़ा ख़बरों के अनुसार 250 लोगों की मौत और सैंकड़ों घायल हो गए। मिस्र की फ़ौज नें धरना देने वालों पर आँसू गैस के गोले भी छोड़े। इसी बीच मिस्र के विदेश मंत्रालय नें कहा है कि धरना देने वालों की हत्या में फ़ौज का हाथ नहीं है। इस नरसंहार के बाद मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों नें जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये सड़कों पर निकल आएं। इख़वानुल मुस्लेमीन नें भी अपने समर्थकों से सड़कों पर निकल कर शिद्दत से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।
नई टिप्पणी जोड़ें