आयतुल्लाह बहजत के बारे में यासिर अलहबीब का बेतुका बयान
यासिर अलहबीव के साथियों में से एक ने सर्वशेर्ष्ठ धर्म गुरू आयतुल्लाह मोहम्मद तक़ी बहजत के बारे में प्रश्न किया तो उसने उनका अपमान किया और...
इससे पहले भी इसके बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है ताकि उसका वास्तविक चेहरा सबके सामने आ सके।
इसमें कोई संदेह नही है कि वह दुनिया की जासूसी संस्थाओं और के संपर्क में है और इस्लामी दुनिया में फ़साद फैलाना चाहता है।
इसमे कोई संदेह नही है कि कोई भी शिया दूसरे धर्म के लाभ के लिए अपनेी धार्मिक आस्थाओं से पीछे हटने के लिए तैयार नही है लेकिन यासिर अल हबीब ने जो रास्ता चुना है वह ना केवल धर्म और आस्थाओं की रक्षा नही है बल्कि यह उसका अपमान है।
इसी के अंतरगत यासिर अल हबीब के साथियों में से एक ने सर्वश्रेष्ठ धर्म गुरू आयतुल्लाह बहजत के बारे में प्रश्न किया तो उसने इनको एक पथ भ्रष्ट इन्सान कहा।
निसंदेह आयतुल्लाह बहजत जैसी शख़्सियत के एक इस प्रकार की बात दिखाती है कि किसी प्रकार दुनिया की जासूसी संस्थाओं ने उसको अपने हाथों की कठ पुतली बना रखा है और इस प्रकार चाहते हैं कि आयतुल्लाह बहजत को शियों की निगाह में एक पथ भ्रष्ट इन्सान दिखा सकें
नई टिप्पणी जोड़ें