ईद की खुशियों से बाजार गुलजार

ईद की खुशियों से बाजार गुलजार



मेरठ: ईद के चांद का दीदार करने की बेताबियां तेज हो गई हैं। दीनी इम्तिहान खत्म होने के बाद ईद के रोज रूहानी सनद हासिल करने के लिए तमाम बिरादराने इस्लाम पूरी तरह इबादत में मसरूफ हो चुके हैं। कामयाबी के इन खूबसूरत लम्हों को खुशनुमा बनाने के लिए बाजार सज चुके हैं। ईद के मेले की तैयारियां चल रही हैं। उधर, मस्जिदों एवं मदरसों में खत्म शरीफ का सिलसिला जारी है।

उल्लास के इन पलों को पूरी तरह जीने के लिए बच्चों एवं युवाओं में खास बेताबी है। बाजार में कई नए आयटम एवं फैंसी ड्रेसों की जमकर खरीदारी हो रही है। खासकर चप्पल-जूते, गहने और कपड़ों की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में खरीदारी को जोश बता रहा है कि महंगाई सरीखी तमाम दुश्वारियां हिन्दुस्तान के त्यौहार एवं परंपराओं की खुशियों में फना हो जाती हैं। सेवाइयां, खजले, ड्राई फ्रूट्स, इत्र, जाफरान जैसे सामान की खरीदारी में हर कोई अपनी जेब की हद लांघ रहा है। घंटाघर की रात और गुलजार हो गई है। मीना बाजार खरीदारों के जोश से और रोशन हो गया है।

मुफलिसों तक में भी ईद अभी से ही खुशियां भरने लगी है। रोजेदारों की दरियादिली भी ऐसी कि मानो इस ईद में मुफलिसी का नामोनिशां हमेशा-हमेशा के लिए मिट जाएगा। लोग दोनों हाथों से जकात और फितरत बांट रहे हैं। रहमत की इस बरसात में हर शख्स भीगने को बेताब है। गली-नुक्कड़ पर ईद की खुशबू अभी से महकने लगी है।

नई टिप्पणी जोड़ें