सऊदी में ईद कल
सऊदी में ईद कल
रियाद : इस्लाम का केंद्र समझे जाने
वाले सऊदी अरब में कल ईद मनाई जा सकती है, जबकि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में परसों यानि 9 अगस्त को ईद होगी. सऊदी में पहला रोजा 10 जुलाई को रखा गया था जबकि भारत और आसपास के देशों में एक दिन बाद चांद दिखाई दिए जाने के कारण 11 जुलाई से रोजे की शुरुआत हुई थी.
इस तरह भारत में 8 अगस्त को 29 रोजे पूर होंगे और संभवत: इसी रात चांद दिखाई देगा और फिर अगले दिन ईद मनाई जाएगी. वहीं ईद के मद्देनजर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. लोग खरीदारी में जुट हुए हैं.
नई टिप्पणी जोड़ें