भारत में ईद की तैयारी जोरों पर

भारत में ईद की तैयारी जोरों पर




 

नई दिल्ली (एसएनएन): रमजान का मुबारक महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है. संभवत: भारत और पड़ोसी देशों में 9 अगस्त को ईद मनाई जाएगी. ईद के करीब आते ही देशभर के बाजारों की रौनक शबाब पर है. राजधानी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में चहल पहल बढ़ती जा रही है.

बाजारों में इन दिनों जहां सेवई, खजला और फेनी की अधिक मांग है वहीं कपड़ों और अन्य चीजों की भी खूब खरीदारी हो रही है. मुस्लिम युवा कुर्ता पहनकर ईद की नमाज पढ़ना पसंद करते हैं इसलिए कुर्ते की दुकानों पर युवाओं का हुजूम देखा जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजार भी गुलजार हो रहे हैं. लखनऊ के इस्लामिया मार्केट और कुतुबखाना बड़ा बाजार में भारी खरीदारी की जा रही है. 

गौरतलब है कि सऊदी अरब में कल ईद मनाई जाएगी वहीं अगले दिन यानी शुक्रवार को भारत में ईद की धूम होगी. ईद का एलान जामा मस्जिद के मौलाना सैयद अहम बुखारी चांद देखने के बाद करते हैं.

नई टिप्पणी जोड़ें