हज़रत अय्यूब (अ) का क़िस्सा
{mp3}audio/92.4.16/2525-f-Hindi-ok{/mp3}
इस विडियों में हज़रत अय्यूब (अ) के क़िस्से की ओर ईशारा किया गया है कि आपने कठिनाईयों का किस प्रकार धैर्यपूर्वक सामना किया है इसमें यह भी बताया गया है कि कठिनाईयाँ केवल बुरे कर्मों का फल नहीं होतीं हज़रत अय्यूब (अ) कठिनाईयों में भी अल्लाह को नही भूले जबकि आपका सब कुछ एक दिन में नष्ट हो गया था फिर भी आपकी पत्नी ने आपका साथ नही छोड़ा अन्त में जब आप परिक्षा में पास हो जाते हैं तो अल्लाह आपको सब कुछ लौटा देता है।
नई टिप्पणी जोड़ें