सीरिया में आतंकवादियों के द्वारा गर्भावस्था और फिर गर्भपात
सीरिया में आतंकवादियों के द्वारा गर्भावस्था और फिर गर्भपात
हाल ही में सामाजिक नेटवर्क पर उन महिलाओं के भयानक फोटो प्रकाशित हुऐ है जिनको जिहादे निकाह के नाम पर वहाबी मुफ्तीयों ने मूर्ख बना कर सिरिया भेज दिया था।
समाचारों से पता चलता है कि ट्यूनीशिया से वहाबियों द्वारा जिहादे निकाह के नाम पर धोका दे कर सिरिया लाई गई स्त्रियों को हर दिन यौन शौषण के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और उनको शरीयत के क़ानून का पालन किये बिना यौन शौषण जैसी चीज़ के लिए बाध्य होना पड़ रहा है और यह महिलाये आतंकवादियों के लिए हर समय उपलब्ध रहें।
कुछ सीरिया में आये आतंकवादी ऐसे भी हैं जो किसी भी कानून की परवाह नहीं करते, जब उनको यह पता चलता है कि उनके द्वारा कोई महिला गर्भवती हो गई है तो अमानवीय और भीषण तरीके से उसके गर्भ से बच्चे को निकाल कर उसका सिर काट देते हैं। सूत्रों के अनुसार, सीरिया में मानव अधिकारों की वकालत करने वाले संगठनों ने इस की निंदा करते हुऐ, मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र से इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए अपील की है।
नई टिप्पणी जोड़ें