?इमाम महदी (अज.) कब और कहाँ ज़हूर करेंगे
जवाब- इमाम महदी (अज.) के ज़हूर का वक़्त मुऐयन(निश्चित नही है। उनके ज़हूर के वक़्त को मुऐयन करने वाला झूठा है।
फ़ज़ील का कहना है कि मैं ने हज़रत इमाम बाक़िर अलैहिस्सलाम से सवाल किया कि क्या इमाम महदी अलैहिस्सलाम के ज़हूर का वक़्त मुऐयन है। हज़रत ने मेरे जवाब में फ़रमाया कि जो ज़हूर के वक़्त को मऐयन करे वह झूठा है।
बिहारुल अनवार जिल्द न.52 पेज न. 103
महम्मद बिन मुसलिम का कहना है कि हज़रत इमाम सादिक़ अलैहिस्सलाम ने मुझसे फ़रमाया कि जो तुम्हारे लिए इमाम के ज़हूर का वक़्त मुऐयन करे उसको झुठलाने में न झिजको, क्योंकि हम ज़हूर का वक़्त मुऐयन नही करते।
बिहारुल अनवार जिल्द न. 52 पेज न. 104 व 117
लिहाज़ा हज़रत के ज़हूर का वक़्त क़ियामत की तरह मुऐयन नही है और जो कोई वक़्त मुऐयन करे वह झूठा है।
कुछ रिवायतों में इतना ज़रूर मिलता है कि आप जुमे के दिन ज़ोह्र के वक़्त ज़हूर करेंगे। जिन रिवायतों बयान किया गया है कि वह आशूर के दिन या ईदे नौरोज़ को ज़हूर करेंगे वह भी सही हो सकती हैं क्योंकि यह तीनों चीज़े एक दिन में जमा हो सकती हैं।
हाँ, इमाम महदी (अज.) के ज़हूर की जगह मुऐयन है वह यक़ीनी तौर पर मक्के में ज़ाहिर होंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें