पाकिस्तान में फिर शियों पर आतंकी हमले के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन
किस्तान के दक्षिण-पश्चिमी नगर क्वेटा में शीया मुसलमानों को निशाना बना कर किए गए हालिया आतंकवादी हमले क
विरुद्धइस देश के अनेक नगरों में जनता ने प्रदर्शन किया........
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी नगर क्वेटा में शीया मुसलमानों को निशाना बना कर किए गए हालिया आतंकवादी हमले के विरुद्ध इस देश के अनेक नगरों में जनता ने प्रदर्शन किया।
स्थानीय मीडिया के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये प्रदर्शन इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, क्वेटा, हैदराबाद, मुल्तान, मुज़फ़्फ़राबाद समेत कई दूसरे नगरों व क़स्बों में हुए।
इन नगरों में जनता ने पाकिस्तानी सरकार से राष्ट्र के शीया मुसलमानों को सुरक्षा मुहैया करने की मांग की।
ज्ञात रहे शनिवार को पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत के केन्द्र क्वेटा के हज़ारा क़स्बे के कीरानी इलाक़े में स्थित सब्ज़ी के एक भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में किए गए आतंकवादी हमले में 84 शीया शहीद और लगभग 200 अन्य घायल हुए।
इस बीच रिपोर्ट के अनुसार क्वेटा में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा में इस नगर में बहुत से व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने हड़ताल की।
ज्ञात रहे 10 जनवरी को क्वेटा में इसी प्रकार के आतंकवादी हमले में लगभग 130 शीया शहीद और बहुत से घायल हुए थे।
पाकिस्तान में 18 करोड़ की आबादी में शीया बीस प्रतिशत हैं।
2012 में सैकड़ों शीया मुसलमान आतंकवादी हमलों में शहीद हुए। इन हमलों में डाक्टरों, इंजीनियरों, उच्च सरकारी अधिकारियों, शिक्षकों और राजनेताओं को निशाना बनाया गया।
ईरानी विदेश मंत्री ने क्वेटा में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले पर खेद जताते हुए पाकिस्तानी सरकार, धार्मिक हस्तियों और पाकिस्तानी जनता से इस देश में मुसलमानों के रक्तपात को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जनसंहार मुसलमानों के बीच फूट डालने के शत्रु के षड्यंत्र का भाग हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें