पाकिस्तान में आठ चरमपंथी गिरफ़तार

पाकिस्तान के अर्ध सैन्य बलों ने शीया समुदाय पर आतंकवादी हमलों के संबंध में 8 चरमपंथियों को क्वेटा से गिरफ़तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ मिला है।

फ्रंटियर कार्प्स फ़ोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मक़बूल अहमद ने क्वेटा में पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा बलों ने उपनगरीय क्षेत्र दश्त में एक घर पर छापा मारा जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ जबकि आठ छापामार भी पकड़े गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चरमपंथियों का संबंध साम्प्रदायिक हिंसा में लिप्त कुछ चरमपंथी सगठनों से है। मक़बूल अहमद ने कहा कि पकड़े गए तत्वों की सहायता से बड़े आतंकवादियों का भी सुराग़ मिल सकता है।

ज्ञात रहे कि गत 16 फ़रवरी और उससे पहले 10 जनवरी को शीया मुसलमानों पर क्वेटा में आतंकवादी आक्रमण हुए थे जिनमें लगभग दो सौ शीया मुसलमान मारे गए थे।  दोनों हमलों की ज़िम्मेदारी शीया समुदाय के दुशमन चरमपंथी संगठन लशकरे झंगवी ने स्वीकार की थी।

पाकिस्तान की केन्द्र सरकार का कहना है कि लशकरे झंगवी को पंजाब की प्रांतीय सरकार का का समर्थन प्राप्त हैं

नई टिप्पणी जोड़ें