सीरिया ने इस्राईल का फ़ाइटर प्लेन मार गिराया
सीरियाई सेना ने बताया है कि देश के वायु रक्षा सिस्टम ने इस्राईल के एक फाइटर प्लेन और एक ड्रोन मार गिराया है।
टीवी शिया सीरिया के सरकारी चैनल साना के ने बताया है कि सीरियाई सेना ने इस्राईल के एक फाइटर प्लेन और एक पाइलट रहित प्लेन को मार गिराया है।
सशस्त्र बलों के प्रमुख कमांडर ने बताया कि इस्राईली लड़ाकू विमानों ने रात एक बजे सीरिया सैन्य स्थलों पर क़ुनैतरा में बमबारी की जिसके बाद इस देश की वायु रक्षा ने क़ुनैतरा में इस्राईल का एक फाइटर प्लेन और सअसआ में एक पाइलट रहित जासूसी विमान मार गिराया है।
सशस्त्र बलों के प्रमुख कमांडर ने बताया है कि इस्राईल का यह हमला हारते हुए आतंकवादियों को हौसला बढ़ाने के लिये किया गया था।
दूसरी तरफ़ इस्राईली सेना ने सीरियाई सेना के दावे का खंडन करते हुए किसी भी विमान के गिराए जाने की बात को निराधार बताया है।
नई टिप्पणी जोड़ें