सीरियन एंकर ने #शजरे मलऊना से आले सऊद को तपाया
एक सीरियन एंकर ने अपने ट्वीट पर शजरे मलऊना हैशटैग लगाकर सऊदी अरब और वहाबियत के मानने वालों को तपा दिया है।
टीवी शिया सीरिया टीवी की एंकर नजला अलसअदी ने अपने ट्वीट में आतंकवादी संगठन दाइश को सऊदी अरब और तुर्की द्वारा दिये जाने वाले समर्थन के बाद #शजरे मलऊना जारी किया।
इस ट्वीट ने सऊदी अरब के यूज़र्स को जला कर रख दिया है।
उन्होंने अपने इस ट्वीट में दाइश को बचाने के लिये सऊदी अरब और तुर्की की तरफ़ से की जाने वाली कोशिशों को एक कार्टून पिक के माध्यम से बयान किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें