فیلم
इस वीडियों में ग़दीर और उसके आमाल के बारे में बताया गया है कि हमें ईदे ग़दीर के दिन क्या क्या करना चाहिऐ।
इस विडियों में ग़दीर के बारे में बताया गया है, सुराये मायदा की 3 आयत कब और कहाँ उतरी इस ओर भी ईशारा किया गया है, इस आयत से सम्बन्धित सभी प्रशनों का उत्तर दिया गया है और अन्त में यह कहा गया है कि यह आयत हज़रत अली (अ) के बारे में ही उतरी है।